Thursday 08/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान 
बिहारराज्यवैशाली

वैशाली के महुआ में होगी जन सुराज की ऐतिहासिक जन संवाद कार्यक्रम

कार्यक्रम को प्रशांत किशोर करेंगे सम्बोधित: एमएलसी अफाक अहमद

वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट 

हाजीपुर /वैशाली के मुख्यालय शहर हाजीपुर में जन सुराज जिला कार्यालय में जिला कार्यकारिणी की एक बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंदु भूषण सिंह ने किया।

जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी अफाक अहमद के साथ-साथ जिला प्रभारी मनोज कुमार राय भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिले के सभी सोलह प्रखंडो से सैंकड़ों से भी ज्यादा संख्या में पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान संबोधन में कहा गया कि प्रशांत किशोर ने जन सुराज की मुहिम 2 अक्टूबर 2022 को चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू की थी। वह आज भी जन जन तक,पंचायत,प्रखंड एवं जिलों को जन सुराज से जोड़ने की कवायद जारी है।

एमएलसी के द्वारा कहा गया कि जनता को पूरा विश्वास है और प्रशांत किशोर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को बिहार की जनता तैयार है।

अगर सरकार बदलती है और सत्ता में जन सुराज आती है तो बिहार का नया स्वरूप सामने आएगा और साथ हीं बिहार को बदहाली से बचाई जाएगी ।

आज की युवा पीढी को विभिन्न दलों ने खरीद लिया है। जन सुराज के साथ नौजवान रहेंगे तो ताकत मजबूत होगी। आगामी माह मार्च में वैशाली के महुआ में स्थित गाँधी मैदान में एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन होगा।

जहां प्रशांत किशोर जनता को संबोधित करेंगें। वहीं कार्यक्रम रखने का उद्देश्य बताते हुए कहा कि राजनीति में महिलाओं की बराबर की भागीदारी हो और महिलाओं को घरों से निकल कर आगे लाने की जरूरत है।

बैठक में जन सुराज विचार मंच के वैशाली जिला प्रमुख रंजेश कुमार झा, जन सुराज पार्टी के हाजीपुर अनुमंडल अध्यक्ष श्वेता पांडेय,महुआ अनुमंडल अध्यक्ष पिंकी कुमारी विपलवी, शाही जी के साथ-साथ सभी प्रखंड अध्यक्ष और जन सुराज से जुड़े कार्यकर्त्ता मौजूद थे l

Check Also
Close