
कोर्ट में लंबित मामलों को जल्द निपटाएं: जिलाधिकारी
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
हाजीपुर, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में न्यायालय में लंबित मामलों की समीक्षा बैठक हुई।
माननीय पटना उच्च न्यायालय में लंबित सीडब्ल्यूजेसी/ एमजेसी से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि कोर्ट के लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाएं। कहा कि यदि निर्धारित समय सीमा तक मामलों का निष्पादन नहीं हुआ, तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह, सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), जिला स्थापना उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित कई प्रखंडों के बीडीओ और कई अंचलों के सीओ उपस्थित रहे।