
वैशाली जिला में उत्सव के रूप में मनाया जाएगा बिहार दिवस
वैशाली संवाददाता प्रभंजन कुमार की रिपोर्ट
- जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक होंगे समारोह
- नीली रोशनी में दिखेंगे सरकारी भवन
- तैयारियों को लेकर समाहरणालय में हुई बैठक
हाजीपुर,बिहार दिवस – 2025 को लेकर जिला में तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए आज जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा के निर्देश पर अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज बैठक हुई।
बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कुंदन कुमार भी मौजूद थे।
इस वर्ष बिहार दिवस का थीम है ” उन्नत बिहार, विकसित बिहार “
विदित है कि प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है। 22 मार्च, 1912 को बंगाल से बिहार को अलग कर एक राज्य बनाया गया था।
इसलिए इस तारीख को बिहार के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर विद्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम यथा गणित ओलंपियाड, क्विज, पेंटिंग, रंगोली, वाद विवाद प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्रखंड स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी जिला स्तर पर और जिला स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागी राज्य स्तर पर 22, 23 और 24 मार्च, 2025 को पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में भाग लेंगे।
उस दिन प्रभात फेरी निकाली जाएगी। सरकारी कार्यालयों को नीली रोशनी से सजाया जाएगा।
इस अवसर पर कई विभागों के आकर्षण स्टाल लगाए जाएंगे।
संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ सरकारी और निजी स्कूल के छात्रों को भी कला प्रदर्शन का अवसर मिलेगा।
बैठक में जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी श्री नीरज, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (शिक्षा) श्री राजन गिरी, एसडीएम सदर श्री रामबाबू बैठा सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।