
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिहार सरकार के द्वारा जारी नशा मुक्त बिहार की निर्माण के लिए उत्पात विभाग जमुई के द्वारा सोनो प्रखंड के डुमरी गांव स्थित लगाये गये।
चेकपोस्ट पर जांच के क्रम में चकाई की ओर से आ रही एक टेंकर वाहन संख्या बी० आर० 21 जी० सी० 0524 से अवैध रूप में लेकर जा रहे तकरीबन 14 लाख रुपए की विदेशी शराब जप्त की गई है। साथ ही टेंकर वाहन को जप्त करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
विभाग की टीम के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि विभाग आयुक्त के निर्देश पर शराब पर पुर्ण पाबंदी लगाने के लिए एवं कड़ाई से पालन करने के लिए कई टीम का गठन किया गया है । जिसमें गठीत टीम के सभी सदस्य जमुई जिले के अलग अलग चारों ओर नाकाबंदी की गई है ।

इसी क्रम में डुमरी चेकपोस्ट पर तैनात टीम के द्वारा चकाई की ओर से आ रही उक्त टेंकर वाहन की जांच स्केनर के द्वारा की गई , जांच के क्रम में उक्त वाहन से भारी मात्रा में बंगाल निर्मित विदेशी शराब का खेप बरामद की गई ।
उन्होंने बताया कि जप्त सभी शराब पश्चिम बंगाल से गिरीडीह के रास्ते चतरो होकर लाई जा रही थी , जिसे होली के मौके पर जमुई में डिलीवरी करना था ।
उन्होंने बताया कि बरामद सभी शराब को जप्त करते हुए दो शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं टेंकर वाहन को जप्त करते हुए उत्पात अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।




















