Tuesday 13/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
शाहाबाद प्रक्षेत्र के संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ ने की बैठक मर्जदवा में लगी आग से चार घर राख, लाखों का हुआ नुकसान निजी क्लीनिक में गर्भ में लिये बच्चे सहित महिला की हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामास्वामी विवेकानन्द स्कूल सरधोडीह में धुमधाम से मनाया गया मातृ पितृ दिवसऑपरेशन जन जागरण के तहत डेहरी स्टेशन पर चला जागरूकता अभियानरालोमो संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार” महारैली को लेकर हुई बैठकसीजीआई मर्जदवा में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव और नर्स डेइंडो-नेपाल बॉर्डर पर 44 वाहिनी एस एस बी की बड़ी कार्रवाई, 2.65 किलोग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तारभारत के सिंदूर खातिर प्रधानमंत्री ने आतंकवादी पाकिस्तान को दिया करारा जवाब: भाजपा प्रदेश अध्यक्षबेल्ट्रॉन के कार्यकलापों से आख़िर क्यों नाराज़ हैं? बिहार के बेरोजगार परीक्षार्थीगण, उनकी व्यथा कथा सुन हो जायेंगे दंग 
जमुईबिहारराज्य

रानीगंज में वि० ला० मा० अ० की ओर से आयोजित प्रोग्राम मे शामिल हुए सोनो के लोग

रानीगंज में वि० ला० मा० अ० की ओर से आयोजित प्रोग्राम मे शामिल हुए सोनो के लोग

जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला स्थित रानीगंज शहर के आनंदलोक गेस्ट हाउस में विजनलाइफ मानव अधिकार फाउंडेशन के चैयरमैन सह राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह की देखरेख में लीगल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।

जहां पर सोनो जमुई से जिलाध्यक्ष सह सीएस नितीश कुमार , संगठन सचिव संजय कुमार बरनवाल , कार्यक्रम सचिव विकास कुमार , मिडिया सचिव धीरज वर्मा तथा कल्याण सचिव दीपक कुमार शामिल हुए ।

आयोजित कार्यक्रम में मानव अधिकार से संबंधित विषय वस्तु पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई तथा भारतीय न्याय संहिता , भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी ।

इसके अलावा नारी सशक्तिकरण , भ्रूण हत्या , नारी उत्पीड़न , यातायात नियम , प्रदूषण , पौधा रोपण आदि विभिन्न तथ्यों पर भी चर्चा हुई ।

कार्यक्रम में जहां अमित राज को बेस्ट अवार्ड से नवाजा गया वहीं नीतीश कुमार को अवार्ड ऑफ एप्रिसिएशन देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार बाकी सभी सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है ।

मौके पर बतोर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सलाहकार प्रवीण कुमार सिंह , ट्रैनर के रूप में विनय भूषण पोद्दार , सरस्वती तांती , रामानुज साव , सौरभ वर्णवाल , अनामिका देवी , कुंती देवी भुइँया आदि अन्य लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close