Thursday 08/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान 
जमुईबिहारराज्य

दो ट्रक की टक्कर में एक ग्रामीण की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फुंका

दो ट्रक की टक्कर में एक ग्रामीण की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक को फुंका

जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 सोमवार की रात तकरीबन 09 बजे के करीब खेरा की ओर से ओवरटेक करते आ रही दो ट्रकों की आपसी टक्कर में सड़क पार कर रहे स्थानीय ग्रामीण महेश ठाकुर का पुत्र अजय ठाकुर की चपैट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है ।

अजय ठाकुर की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों ट्रक वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे दोनों ट्रक वाहन धु – धु कर जलने लगा , साथ ही ग्रामीणों ने पथराव कर अपना गुस्सा जाहिर किया ।

घटना सोमवार की रात टाउन थाना क्षेत्र के इस्लाम नगर गांव के समिप घटी है । बताया गया है कि मृतक अजय ठाकुर दुकान में मजदूरी कर अपने बाल बच्चों का भरण-पोषण करता था । लेकिन इस घटना में अचानक हुई उसकी मौत से बाल बच्चों के मुंह का निवाला छीन गया ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर काबु किया एवं धु – धु कर जल रहे दोनों ट्रक वाहनों पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड द्वारा काबु पाया गया ।

Check Also
Close