
जमुई जिले में प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर कमेटी सदस्यों ने दिया आमद खर्च का ब्योरा
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के बटिया में प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर कमेटी सदस्यों ने फरवरी महीने में हुई आमद खर्च का ब्योरा खुली किताब की तरह पारदर्शिता के साथ लोगों के बीच दिखाई हैं।
धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के द्वारा नव गठित कमेटी के कोषाध्यक्ष सह समाज सेवी श्री लल्लु प्रसाद बरनवाल ने बताया कि बाबा झुमराज मंदिर की विकास के लिए श्रधालुओं द्वारा कुल 02 लाख 35 हजार 250 रुपए की राशी प्राप्त हुई है , जिसमें मंदिर की विकास के लिए कुल 03 लाख 41 हजार 922 रुपए खर्च की गई है ।
इस प्रकार अब तक की आमद खर्च में फरवरी महीने में 01 लाख 6 हजार 672 रुपये अधीक राशि खर्च की गई है। श्री बरनवाल ने बताया कि फरवरी माह में श्रद्धालुओं द्वारा सहयोग के रूप में कुल 01 लाख 98 हजार 430 रुपए एवं दान पेटी से 37 हजार 680 रुपया प्राप्त हुई है ।