
जमुई: शिक्षाविदों ने नव नियुक्त DDC सुभाष चंद्र मण्डल से की शिष्टाचार मुलाकात।
की स्वर्णिम कार्यकाल की कामना की।
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निर्देशक मनोज सिन्हा, एवम् मनीदीप के युवा निर्देशक अभिषेक ने गुलदस्ता देकर DDC श्री मण्डल का किया अभिवादन।
*********************
नव पदस्थ उप विकास आयुक्त सुभाष चंद्र मंडल से जमुई के शिक्षाविदों और प्रबुद्धजनों ने शिष्टाचार मुलाकात की और उन्हें पुष्प गुच्छ देकर उनके स्वर्णिम कार्यकाल की कामना की।
डीडीसी ने भी आगंतुकों के प्रति स्नेह का प्रदर्शन करते हुए कहा कि जमुई का सर्वांगीण विकास उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने यहां के लोगों से सकारात्मक सहयोग की अपील की।
उधर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि कई माह बाद जमुई को पूर्णकालिक डीडीसी मिला है। नव पदस्थ उप विकास आयुक्त अनुभवी के साथ सूझ-बुझ वाले पदाधिकारी हैं। इनके कार्य से जिला विकास की नई कहानी लिखेगी। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक ने नव पदस्थ डीडीसी का सम्मान करते हुए कहा कि वे पूर्व से यहां एडीएम का पद संभाल रहे हैं , इसके चलते वे जमुई जिला के कण- कण से अवगत हैं।
इन्हें प्रशासन का लंबा अनुभव है , जिसका सीधा लाभ जिला को मिलेगा। उन्होंने श्री मंडल को सुयोग्य अधिकारी की संज्ञा दी।
राज्य उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार समेत कई शुभचिंतकों ने भी नव पदस्थ डीडीसी से मुलाकात की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।