Wednesday 07/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
ट्रैक्टर एवं कार के बीच टक्कर में ट्रैक्टर मालिक की धटना स्थल पर ही हुई मौत सार्वजनिक सूचना ( बिहार राज्य में 5 जगह बजेगा सायरन) – 7 मई को राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल.बिहार के कटिहार में भीषण हादसा, बारातियों से भरी स्कॉर्पियो की ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौके पर मौतबीस सूत्री अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सुनी लोगों की समस्यागर्मी के मौसम में बेजुबानों को पानी पिला प्रेरणास्त्रोत बने शेख नसीमचंदौली जिला चकिया ब्लाक क्षेत्र के मैनपुर ग्राम प्रधान ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने बदल दी गांव की तस्वीरसिक्कों से तौले गये पूर्व मंत्री, लोगों ने किया जमकर स्वागतश्री जानकी जन्मोत्सव के अवसर पर हुआ रामलीला का मंचलएंबुलेंस से ले जा रहे थे गांजा, SP स्वर्ण प्रभात ने धर दबोचासीमावर्ती क्षेत्रों में रात में चला सघन वाहन जांच अभियान 
जमुईबिहारराज्य

होली और राम नवमी को शांति पुर्वक मनाने को लेकर बटिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

होली और राम नवमी को शांति पुर्वक मनाने को लेकर बटिया थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

हिंदी पंचांग के मुताबिक वर्ष 2024 के अंतिम माह फाल्गुन में आयोजित होने वाली हिंदुओं का महापर्व होली एवं नव वर्ष प्रारंभ के चेत मास में आयोजित राम नवमी को शांति पुर्वक मनाने के लिए गुरुवार को बटिया थाना में शांति समिति की बैठक थाना अध्यक्ष सुजाता कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

थाना परिसर में उपस्थित लोगों को जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष सुजाता कुमारी ने कहा कि होली पर्व के दौरान डीजे बजाने पर पुर्ण प्रतिबंध रहेगा , कहीं पर भी डीजे बजाने की सुचना प्राप्त हुई तो अविलंब डीजे सहित वाहन को जप्त कर लिया जाएगा ।

उन्होंने कहा कि शराब कारोबारी ओर शराब का सेवन करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई किया जायेगा । उन्होंने आगे कहा कि होली पर्व के मौके पर पुलिस की पैट्रोलिंग वाहन हमेशा गस्ती करते रहेंगे ।

उन्होंने आमजनों को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराते हुए होली पर्व के मौके पर उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सुचना देने का अपील की । मौके पर उपस्थित लोगों ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए । जिसमें क्ई गांवों में जाबा महुआ से भारी मात्रा में देशी शराब का निर्माण ओर शराब का बिक्री होने की जानकारी दी ।

बैठक में नैयाडीह पंचायत के पुर्व मुखिया हरिशंकर प्रसाद यादव , गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनिल रविदास , दहियारी पैक्स सुखदेव प्रसाद यादव एवं सरपंच प्रतिनिधि रंजीत पासवान , रंजीत प्रसाद यादव , दशरथ प्रसाद यादव , मथुरा प्रसाद यादव , दिलीप पासवान , कारु पासवान , सद्दाम हुसैन , नरेश प्रसाद यादव , शौरभ सिंह , श्रवण सिंह , रोहित दास , अयोध्या प्रसाद यादव के अलावा एएसआई एन किशोर पासवान एवं पीएस आई निकेश कुमार तथा ग्रामीण पुलिस गणेश यादव आदि मौजूद थे ।

Check Also
Close