
महिला दिवस पर महिलाओं को किया गया सम्मानित
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों मे भाजपा नेता विकास सिंह ने जरुरतमंदो के बीच किया दर्जनों साड़ी धोती का वितरण
विश्व महिला दिवस के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह ने शनिवार को झाझा स्थित सर्किल एक के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मे घूम घूम कर जरुरत महिलाओं से मिल उन्हें साड़ी धोती देकर सम्मानित किया । इसी क्रम मे करमा टोला वंशाटांड , बोड़वा आदि गांव पहुँचे और दर्जनों महिलाओं को शॉल और साड़ी से सम्मानित किया ।
श्री विकास ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत बनाने के लिए सभी क्षेत्रों मे तीव्र गति से कार्य कर रहे हैं , जिसमें खासकर आधी आवादी की अहम भूमिका निर्धारित कर रहे हैं । महिलाएं आज फाइटर प्लान से लेकर सभी क्षेत्रों मे अपनी सेवा से देशवासियों का दिल जीत रही है ।

सम्मानित किये गए महिलाओं मे पूजा देवी , फुलवन्ती देवी , तजमुनिया खातून , गुलशन बेगम , रेखा देवी , बुधनी देवी , समसा खातून , सकीला खातून तथा नुरेषा खातून सहित अन्य देवी स्वरूपा माताओं को साड़ी धोती से सम्मानित किया गया ।
मौके पर भाजपा किसान नेता बालमुकुंद सिंह , लोकसभा विस्तारक भैयालाल मथुरी , पूर्व जिला महामंत्री नरेंद्र सिंह , ओबीसी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय अग्रहरि , पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण सिंह , मो० हामिद , पंचायत अध्यक्ष परमानन्द मोदी , मो० अफजल , दिलीप बर्नवाल , मो मुजफ्फर , मो परवेज एवं वार्ड सदस्य त्रिपुरारी ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।




















