
सिमेरिया मे चार दिवसीय जुम्भिकग्राम का शुभारम्भ
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी जिले के महादेव सिमेरिया गांव स्थित मैदान मे जुम्भिक ग्राम महोत्सव का आयोजन किया गया ।
चार दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ जिले के समाजसेवी सह भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह एवं महोत्सव कार्यकारिणी सदस्य सह पूर्व मुखिया देवेंद्र सिंह , मुखिया विनोद यादव , सरपंच केदार सिंह , लोजपा नेता रविशंकर पासवान तथा राजकुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा कि जिले के सांस्कृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर के समावेश का ही दूसरा नाम जुम्भिकग्राम महोत्सव है । यह महोत्सव 2017 से लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे किया जा रहा है ।
यह कार्यक्रम विगत वर्ष काफी हर्षोल्लास के साथ जमुई स्टेडियम मे आयोजित किया गया था । युवाओं ने जिले के ऐतिहासिक धरोहर , सांस्कृतिक विरासत को कैमरे मे कैद कर आने वाली पीढ़ी के बीच रखने का कार्य अति सराहनीय है ।
महोत्सव कैंपस मे जागरूकता को लेकर कई विभाग का स्टॉल लगाया गया । उद्घाटन सत्र मे काफी संख्या मे बुद्धिजीवी एवं ग्रामीण शामिल हुए। महोत्सव का मंच संचालन विजय कुमार सोनू ने किया।
जुम्भिकग्राम महोत्सव मे भाजपा नेता नरेंद्र सिंह , गुंजन तिवारी , दीपक सिंह सहित आयोजक मण्डल के मो० टीपू , मो० शहीद , अभिषेक कुमार , विक्की भगत , राजू भगत , गोलू भगत , सागर भगत , सौरभ कुमार , अरविन्द कुमार तथा सोनू कुमार आदि ने बेहतरीन तरीके से कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे रहे ।