आर्म्स एक्ट के अपराधी गिरफ्तार

आर्म्स एक्ट के अपराधी गिरफ्तार
जमुई /सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड के ग्राम कटहरा चौपाल टोला कुसहनी निवासी रहीम मियां का पुत्र जियाउल अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।
रहीम मियां ने अपने सगा भाई असताफ अंसारी पर पिस्तौल से गोली मारकर घायल कर दिया है । इसकी सुचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया है कि दोनों भाइयों के बीच पुर्व से ही विवाद चल रहा था , साथ ही दोनों के बीच एक मुकदमा चल रहा है , उक्त मुकदमा को उठाने के लिए षड्यंत्र के तहत अपने भाई को फंसाने के लिए गोली चलाई गई है ।
मौके से एक देशी कट्टा भी पुलिस ने बरामद किया है । आरोपी जियाउल अंसारी पर कांड संख्या 68 / 85 धारा 25 ( 1 बी० ) ए० / 26 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है ।