
जमुई की नन्ही जुही नारी गौरव स्वाभिमान से हुई सम्मानित
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के झाझा प्रखंड अंतर्गत सिमुलतला की बेटी कराटे क्वीन जूही कुमारी को नारी गौरव स्वाभिमान सम्मान से सम्मानित किया गया है।
वूमेन पॉवर सोशालिटी फाउंडेशन इंडिया की ओर से गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित हुई अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जूही को ये अवॉर्ड अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेल में योगदान हेतु नारी गौरव स्वाभिमान सम्मान से सम्मानित किया गया है । इतना ही नहीं जूही को वूमेन पॉवर सोशालिटी फाउंडेशन इंडिया की ब्रांड एंबेसडर भी बना दिया गया है ।
कार्यक्रम का आयोजन 9 मार्च 2025 को डॉ आंबेडकर वेलफेयर सोसाइटी जयपुर में किया गया , जहां देस भर की 101 प्रतिभाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान सरकार में शामिल महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ० मंजू बाघमार और आईएस टीकम चंद बोहरा के साथ साथ प्रतिष्ठित कलाकार उद्योगपति आदि सम्मिलित हुए ।