Sunday 04/ 05/ 2025 

Dainik Live News24
जाति जनगणना मोदी जी का ऐतिहासिक कदम: आनंद कुमार चंद्रवंशीसाक्षात भगवान कृष्ण का दर्शन है भागवत कथा:- दीपशरण जी महाराजरालोमो द्वारा निकाली गई आभार यात्रामैनाटाड़ में जदयू और बीस सूत्री कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटनबीईडी पार्ट वन की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में दे रहे हैं छात्र भंगहा और इनरवा थाने में लगा जनता दरबार, निपटाये गये मामलेबाइक में छुपा कर ला रहे गांजा सहित तस्कर खमिहा से गिरफ्तारढाका: गुरहनवा राजदेवी चौक से हुआ बाइक सहित एक गिरफ्तारबिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं, अपराध नियंत्रण में हो गई सरकार फेल:- रितु जायसवाल, महिला प्रदेश अध्यक्ष राजदरीगा विधानसभा के भावी प्रत्याशी डॉ प्रदीप जायसवाल अख्ता घाट पहुंचे जहां पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे ग्रामीणों के साथ अख्ता घाट पुल निर्माण का नारा किया बुलंद
जमुईबिहारराज्य

पटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल 

पटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल

जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

बिते 09 मार्च 2025 रविवार को पटना स्थित डायनेमिक इंस्टीट्यूट में आयोजित करांटे ग्रेडिंग ओर ओपन फाइन में सोनो जमुई से ईडमा एवं एनआरके० टीम के कुल 10 बच्चों सहित गोपालगंज , बिहटा ओर चंपारण के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।

इस खेल में जमुई सोनो के कुंदन कुमार , गौरव कुमार , शिवरंजन कुमार एवं आदित्या , आशीष , शैलेन्द्र , जिवलाल , कन्हैया , आयुष तथा शौरभ कुमार को प्रोमोशन पत्र से सम्मानित किया गया है । वहीं दूसरी ओर ओपन फाइट में कुंदन , शैलेन्द्र , गौरव ओर जिवलाल ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफलता हासिल की ।

इस अवसर पर राजद युवा नेता महताब आलम , जदयू नेता अंजुम आरजी , पटना उनिवर्सिटी के सेनाटा मेम्बर नीलम अलि , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मो० जहांगीर अंशारी तथा करांटे कोच मो० अख्तर मौजूद थे ।

Check Also
Close