
पटना में आयोजित करांटे ग्रेडिंग व ओपन फाइनल में सोनो के खिलाड़ी ने जिता गोल्ड मेडल
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिते 09 मार्च 2025 रविवार को पटना स्थित डायनेमिक इंस्टीट्यूट में आयोजित करांटे ग्रेडिंग ओर ओपन फाइन में सोनो जमुई से ईडमा एवं एनआरके० टीम के कुल 10 बच्चों सहित गोपालगंज , बिहटा ओर चंपारण के खिलाड़ियों ने भाग लिया ।
इस खेल में जमुई सोनो के कुंदन कुमार , गौरव कुमार , शिवरंजन कुमार एवं आदित्या , आशीष , शैलेन्द्र , जिवलाल , कन्हैया , आयुष तथा शौरभ कुमार को प्रोमोशन पत्र से सम्मानित किया गया है । वहीं दूसरी ओर ओपन फाइट में कुंदन , शैलेन्द्र , गौरव ओर जिवलाल ने गोल्ड मेडल प्राप्त करने में सफलता हासिल की ।
इस अवसर पर राजद युवा नेता महताब आलम , जदयू नेता अंजुम आरजी , पटना उनिवर्सिटी के सेनाटा मेम्बर नीलम अलि , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मो० जहांगीर अंशारी तथा करांटे कोच मो० अख्तर मौजूद थे ।