
भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में मांगेचपरी में खेला गया जमकर होली
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
- सनातनियों का समागम ही होली का है त्यौहार – विकास
- ढोल , झाल , मंजीरा जैसे पारम्परिक वाद्ययंत्रो के साथ फागुआ गाकर लगाए अबीर गुलाल
- जरूरतमंद लोगों के बीच दर्जनों साड़ी धोती का भाजपा नेता ने किया वितरण
पुरे देश के साथ साथ होली का रंग जमुई मे भी खासकर भाजपा कार्यकर्ता भी लोगो के साथ जमकर खेल रहे है ।
इसी क्रम मे मंगलवार को जमुई विधानसभा के झुंडो पंचायत अंतर्गत मांगेचपरी गाँव मे पैक्स अध्यक्ष व पूर्व मुखिया मकेश्वर सिंह द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह मे भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह उपस्थित होकर सेंकड़ों कार्यकर्त्ताओं सहित ग्रामीणों के साथ जमकर अबीर गुलाल उड़ाया गया ।
मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री विकास ने कहा की होली सनातन संस्कृति का एक अनमोल उपहार है जो त्रेता और द्वापर काल से प्रभु श्रीराम एवं भगवान श्रीकृष्ण ने शुरुआत करी है । जिसे आज भी सनातनियों ने अपनी विरासत को आगे बढ़ा रही है ।

आयोजनकर्ता के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने मिलकर पारम्परिक होली गीत गाया । जहां पर उपस्थित सेंकड़ों लोगों को ढोल और झाल के ताल पर थिरकते नजर आये । ज्ञात हो कि होली मिलन समारोह में लजीज व्यंजन मे मालपुआ , पूड़ी सब्जी सहित अन्य व्यंजन का जमकर लुफ्त उठाया ।
रंग अबीर ओर गुलाल मे डुबकी लगाने वालों मे भजन गायक सम्राट जगत पाण्डेय , भाजपा नेता शिवदानी सिंह , उदय नारायण सिंह , एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र पासवान , युवा मोर्चा जिला महामंत्री रोहित सिंह के अलावा विजय अग्रहरि , ठाकुर डुगडुग सिंह , पंकज कुमार , मो० हामिद , त्रिवेणी सिंह , रामानंद चौधरी , लालजीत कुमार , चन्दन सिंह , भूटारी चौधरी , अशोक कुमार , सोनू कुमार तथा रामविलास पासवान सहित सेंकड़ों महिला ओर पुरुषों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया ।




















