
होली को शांति पुर्ण मनाने एस पी ने किया फ्लैग मार्च
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले में होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए मंगलवार को आरक्षी अधीक्षक जमुई के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया ।
आरक्षी पुलिस कप्तान मदन कुमार आनंद जमुई के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ अन्य जवानों ने फ्लैग मार्च में हिस्सा लेकर शहर के चारों ओर भ्रमण कर लोगों को प्रशासन की सजगता का संदेश दिया ।
फ्लैग मार्च जमुई शहर के मुख्य राहों , बाजारों और मोहल्लों से गुजरते हुए यहां के निवासियों को उमंग और उत्साह के वातावरण में होली पर्व मनाने के लिए प्रेरित किया ।
महिला पुरुष और बच्चे घर की छतों , दीवारों और दरवाजों पर खड़े होकर फ्लैग मार्च का अवलोकन किया , साथ ही एसपी के अलावे तमाम अधिकारियों और जवानों को इस जांबाजी के लिए साधुवाद दिया । एसपी ने कहा कि होली पर्व के पावन अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गया है।
संवेदनशील , अतिसंवेदनशील और विशिष्ट जगहों पर बदमाशों और लंपटों पर खास नजर रखी जाएगी । इसके अलावा नामित स्थानों पर सीसीटीवी के साथ होली की अत्याधुनिक तकनीक से मॉनिटरिंग की जाएगी ।
साथ ही अफवाह फैलाने वालों के साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जाएगी । अफवाह फ़ैलाने वालों के साथ सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा ।
सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को अफवाह और सोशल मीडिया पर नजर रखने को कहा गया है । मदन कुमार आनंद ने स्नेही जनों से होली पर्व को परंपरागत एवं वैदिक रीति-रिवाज के अनुकूल मनाए जाने का आग्रह किया।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने कहा कि होली को लेकर दागी लोगों की पहचान कर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी । संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती सुनिश्चित की गई है ।
संपूर्ण जिला में विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए यथोचित संख्या में जवानों को तैनात किया जाएगा । सभी थाना पुलिस को सघन गश्ती करने को कहा गया है । जिला नियंत्रण कक्ष लगातार 24 घंटे कार्यरत रहेगा ।
डीडीसी ने जिलावासियों को होली खुशनुमा माहौल में मनाए जाने का संदेश देते हुए कहा कि बेहतर प्रशासन के लिए आप वांछित सहयोग दें ।
फ्लैग मार्च मे एसडीएम अभय कुमार तिवारी , एसडीपीओ सतीश सुमन , डीएसपी रक्षित सुरेश प्रसाद , नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार आदि शामिल थे ।