Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
जमुईबिहारराज्य

बरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह 

बरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह

जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सोनो प्रखंड छेत्र के बटिया बाजार स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटिया के प्रांगण में बरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया ।

समारोह को सफल बनाने पुर्व एमएलसी सह जदयू प्रमुख संजय प्रसाद , झामुमो नेता सह केंद्रीय समिति सदस्य ओंकारनाथ बरनवाल एवं बीड़ी मजदूर संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिनदयाल बरनवाल उपस्थित हुए । बटिया बाजार बरनवाल युवक संघ के द्वारा पहली बार आयोजित इस मिलन समारोह में भारतीय संस्कृति की झलक देखने को मिली ।

समारोह में शामिल सभी लोगों ने एक दुसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम में होली की प्रचलित गीत होली खेले रघुबीरा अवध में , होली खेले रामलला आदि गीतों का लोगों ने भरपूर आनंद लिया ।

पुर्व एम एल सी संजय प्रसाद ने कहा कि होली खुशियों का पर्व है । इस पर्व के दौरान समाजिक एकता और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखें । तथा सभी लोग मिल जुलकर प्रेम भाव के साथ होली पर्व को मनायें ।

झामुमो नेता ओंकारनाथ बरनवाल ने होली पर्व को तन मन मे उल्लास जगाने का पर्व बताते हुए कहा कि होली में वैमनस्य की भावना को दुर कर प्रेम ओर स्नेह के साथ फगुआ को मनायें ।

बीड़ी मजदूर संघ के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिनदयाल बरनवाल ने कहा कि होली पर्व के दौरान नशा का सेवन करने से परहेज कर खुशियों के साथ होली पर्व को मनायें । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के पारंपरिक गीत पर झुमते नजर आए।

बरन समाज की ओर से आयोजित इस समारोह में उपस्थित लोगों ने मालपुआ आदि का भरपूर लुत्फ उठाया । समारोह का शुभारंभ अतिथियों को फुल माला पहनाकर स्वागत के साथ किया गया ।

समारोह में डॉ खागेश्वर प्रसाद गुप्ता , डॉ मनोज बरनवाल , डॉ सुधीर बरनवाल , डॉ धीरज बरनवाल , नन्दलाल बरनवाल , श्याम बरनवाल , अरुण बरनवाल , पवन बरनवाल , ललन बरनवाल , महेश बरनवाल , निलेश बरनवाल , नागेंद्र यादव , रंजीत यादव , शंभु बरनवाल , मंटु बरनवाल , गौलु बरनवाल , बमबम बरनवाल , मोहन बरनवाल , नागेश्वर लाल बरनवाल , गोपाल बरनवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।

Check Also
Close