जन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तार

जन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तार
मोतिहारी से सचिन कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी: पताही प्रखंड क्षेत्र के पदुमेकर पंचायत के रंगपुर में जन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंचायत स्तर पर संगठन विस्तार पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंकर मिश्रा ने ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर संजय कुमार ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की विचारधारा और संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। साथ ही सैकड़ों लोग जन सुराज का सदस्यता ग्रहण किया गया।
उन्होंने कहा कि जन सुराज सभी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, इसलिए अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ना प्राथमिकता है।
बैठक में पताही में प्रशांत किशोर के आगमन को लेकर भी चर्चा की गई और उसकी तैयारियों पर विचार किया गया।
श्याम सुंदर सिंह, संजय सिंह, पदुमकेर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सरोज सिंह, उप मुखिया संजय साह, विकेश कु० राय (10 वार्ड सदस्य) रौशन सिंह, नंदकिशोर महतो, संतोष राउत, हिमांशु कुमार, नीरज झा, ब्रजेश कुमार, सचिन कुमार युवा पत्रकार, प्रदीप ठाकुर, बृजमोहन ठाकुर,आदि लोग मौजूद थे।