Tuesday 18/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
दावथ प्रखंड के सभी प्लस टू विद्यालय में 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरूहृदया हेरिटेज स्कूल कैलानी में स्कॉलरशिप परीक्षा संपन्न, 150 बच्चों ने लिया भाग बंसी प्रखंड के अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के प्रखंड अध्यक्ष बने शंकर साहूसीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानित
अरवलबिहारराज्य

बंसी प्रखंड के अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के प्रखंड अध्यक्ष बने शंकर साहू

बंसी प्रखंड के अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के प्रखंड अध्यक्ष बने शंकर साहू

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के जिला अध्यक्ष सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी के अध्यक्षता में बंसी प्रखंड के प्रखण्ड अध्यक्ष शंकर प्रसाद साहू उपाध्यक्ष उदल प्रसाद चंद्रवंशी प्रखंड महामंत्री रंजीत ठाकुर तथा मंत्री शैलेश कुमार चंद्रवंशी को बनाया गया।

16 मार्च रविवार को संध्या में बंसी प्रखंड के रैनाथ गांव मे अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के कार्यकर्ताओं का एक बैठक आयोजित कर उपरोक्त सभी पदाधिकारी का चयन किया गया।

ज्ञात हो की राज्यसभा सांसद डॉ भीम सिंह के नेतृत्व में अत्यंत पिछड़ा वर्ग चेतना मंच के बैनर तले अत्यंत पिछड़ी जातियों को राजनीतिक गोलबंदी के लिए एक संगठन निर्माण किया गया है और अभियान चलाया जा रहा है की 36 पर्सेंट अत्यंत पिछड़ी जाति को एक समूह में स्थापित किया जा सके। अत्यंत पिछड़ा समाज आज राजनीतिक रूप से उपेक्षा का शिकार है।

इस मौके पर चेतना मंच के प्रदेश मंत्री मुन्नी चंद्रवंशी , अमरजीत कुमार , महेंद्र प्रसाद , गोपाल कुमार ओम प्रकाश कुमार , सोनू चंद्रवंशी, बजेश कुमार चंद्रवंशी, अमन ठाकुर, पवन ठाकुर, अमित चंद्रवंशी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Check Also
Close