
श्रम विभाग द्वारा छापेमारी, 13 वर्षिय बच्चे को कार्य से विमुक्त करा दोषी पर प्राथमिकी दर्ज
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
श्रम विभाग के द्वारा गठित धाबादल ने बुधवार को बाल श्रमिक के खिलाफ सोनो एवं झाझा प्रखंड के विभिन्न प्रतिष्ठानों ओर गैराजों में सघन छापेमारी की ।
छापेमारी के दौरान झाझा प्रखंड अंतर्गत सोहजाना चौक के समीप नवाब टायर रिसोल सेंटर नामक प्रतिष्ठान में 13 वर्षिय एक बाल श्रमिक को कार्य करते हुए पाया गया ।
जिसे श्रम विभाग के धाबादल के सदस्यों द्वारा विमुक्त कराकर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द कर दिया है एवं दोषी नियोजन के खिलाफ झाझा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है । धाबादल का नेतृत्व श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सुश्री अनिमा कुमारी झाझा के द्वारा किया गया ।
इस छापेमारी अभियान में सुश्री अनिमा कुमारी के साथ सदस्य के रूप में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी विकास कुमार लक्ष्मीपुर , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी कुणाल कुमार , श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खैरा एवं मुकेश कुमार वर्मा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी सोनो शामिल थे ।




















