
9 सूत्री मांगों को लेकर खेग्रामस ने कुर्था अंचला अधिकारी सहित पदाधिकारियों को सौंपा स्मारपत्र
पी.एम.आवास योजना में नाम जोड़ने एवं जॉब कार्ड बनाने में बिचौलियों द्वारा हो रहे धांधली पर रोक लगे: – अवधेश कुमार
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
भाकपा – माले द्वारा पूर्व में पूरे बिहार के प्रखण्ड मुख्यालय पर धरना – प्रदर्शन कर मांग किया गया था,की सभी गरीबों को सर्वे के पक्का मकान देने, सभी गरीब भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व वासगीत पर्चा देने तथा सभी नौजवान युवा – युवतियों को 70000 हजार कम आय बनाकर 2 लाख रु देने की गारंटी किया जाय।
धरना – प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर तो दबाव बना,सर्वे भी शुरू हुआ लेकिन कोई सकारात्मक कदम नहीं नहीं उठाया गया,पक्का मकान में सर्वे के माध्यम से एवं जॉब कार्ड बनाने में दलाल बिचौलियों का चांदी कट रही है।
इसलिए आज 9 सूत्री मांगों का अमर पत्र अंचला अधिकारी रितिका कृष्णा को सौंपते भाकपा – माले के प्रखण्ड सचिव अवधेश कुमार यादव ने कहा कि सभी गरीबों को पक्का मकान देने एवं पंचायतों में शिविर लगाकर जॉब कार्ड बनाने की गारंटी किया जाय।
तथा 70000 हजार से कम आय बनाया जाय ताकि नौजवानों को 2 लाख रु का लाभ मुख्यमंत्री लघु उद्यमी योजना का लाभ मिले तथा सभी गरीब भूमिहीनों को गर्मजरूआ जमीन पर बसे लोगों को वासगीत पर्चा देकर पक्का मकान देने की गारंटी किया जाय, एवं खून चुसवा प्रीपेड मीटर की वरीयता को समाप्त कर सभी गरीबों को 200 सौ यूनिट बिजली दिया जाए। स्मार पत्र सौंपने में संजय कुमार,अभय कुमार आदि शामिल थे।
भवदीय
अवधेश यादव
भाकपा – माले प्रखण्ड सचिव, कुर्था