अवैध बालु लदा ट्रैक्टर को सोनो पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा

अवैध बालु लदा ट्रैक्टर को सोनो पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
गुरुवार को सोनो पुलिस की गस्ती दल ने अवैध बालू लदा एक लाल कलर की ट्रेक्टर वाहन को खदेड़कर पकड़ लिया है ।
सोनो थाना एस० आई० विशाल कुमार सिंह ने बताया कि सोनो थाना के अन्य सहयोगियों के साथ शारेबाद पंचायत अंतर्गत गस्ती में निकले थे।
तभी अचानक अगाहरा गांव के समीप पहुंचते ही पुलिस वाहन को देख एक ट्रेक्टर चालक वाहन लेकर भागने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया । एस आई श्री सिंह ने बताया कि ट्रेक्टर चालक वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा ।
इधर बालु लदा ट्रेक्टर वाहन को जप्त कर सोनो थाना ले जाया गया है एवं आगे की कार्रवाई की जा रही है । सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालु लदा जप्त ट्रेक्टर वाहन भीमाईन गांव निवासी अजय यादव का बताया गया है।
जिसने खेरा प्रखंड के गिधैश्वर गांव के समीप स्थित इली नदी से अवैध खनन कर अपने ट्रेक्टर वाहन पर बालु भरकर अधीक दामों पर बिक्री के लिए ले जा रहा था तभी अचानक पुलिस ने बालु लोड ट्रेक्टर को जप्त कर लिया है ।