[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
बिहारराज्यवैशाली

जामा मस्जिद मथना मिलिक में अफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

जामा मस्जिद मथना मिलिक में अफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन

वैशाली संवाददाता 

वैशाली। जिले के चेहरकालां के मथना मिलिक स्थित जामा मस्जिद में दावते इफ्तार का आयोजन जैनुल हक़ साहब द्वारा किया गया।

माह-ए-रमजन का आधे से ज्यादा रोजा पूरा हो चुका है, वही रोजा इफ्तार का सिलसिला भी रफ्तार पकड़ने लगा है।

गुरुवार को मथना मिलिक निवासी जनाब जैनुल हक़ साहब की तरफ से गांव के ही जामा मस्जिद मथना मिलिक के परिसर में दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

इफ्तार पार्टी में सैकड़ो की संख्या में रोजेदार सहित स्थानीय लोग शरीक हुए। इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला।

 मस्जिद में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठे सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया। इसके पूर्व इफ्तार पार्टी में उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द, अमन व चैन की दुआ मांगी।

रोजा इफ्तारी का फजीलत बताते हुए मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ ग़ुलाम मोहिउद्दीन ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया उस आदमी को भी उतना ही सवाब मिलेगा जितना सवाब रोजेदार के लिए है।

उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है, उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है। साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को सवाब मिलता है।

रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है। इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए। इस महीने में कुरान- ए- पाक का नजूल हुआ था।

इफ्तार पार्टी में आली जनाब असगर अली, नवाब अली साहब, मुर्तजा अली, मास्टर मो. नसीम अख्तर, मो. इसराफील, मो. सद्दाम हुसैन, मो. रफीक, मो. साबिर, मो. हैदर, मो. शादाब, अबू इस्माइल, मो. अताबुल, शमशाद, वसीम, अशफाक, फैयाज, मो. इसराइल सहित सैंकड़ों रोजेदार शमिल हुए।

Check Also
Close