
भाजपा नेता ने आधे दर्जन गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों का जाना हाल
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सरकार को बदनाम करने वाले भ्रष्टाचारियों का अब खेर नहीं : मनोज
भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने शुक्रवार को चकाई प्रखण्ड के आधे दर्जन गांवों का भ्रमण करते हुए जनता का हाल चाल जाना ।
भ्रमण के दौरान जनता ने विषेश रूप से पीएम आवास योजना में जिओटैक करने और सूची में नाम जुड़वाने हेतु रिश्वत मांगने की शिकायतें सुनाई ।
श्री मनोज ने ग्रामीणों के बीच स्पष्ट रूप से कहा कि ऐसे भ्रष्टाचार करने वाले पदाधिकारियों के लिए अब खेर नहीं जो आवास सहायक या अन्य कर्मचारी पैसे की मांग करते हैं।
उनके खिलाफ अविलंब आवेदन लिख कर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दें ताकी उनके विरोध कानूनी कार्यवाही किया जा सके । उन्होंने जनता को समझाते हुए कहा किसी भी पदाधिकारी ओर कर्मचारियों को एक रुपया भी रिश्वत नहीं दें।
रिश्वत लेना जीतना बड़ा अपराध है उतना ही बड़ा रिस्वत देना । श्री मनोज ने आगे कहा कि चकाई विधानसभा के सोनो और चकाई में इस प्रकार की शिकायतें कुछ ज्यादा ही मिल रही है।
अगर कर्मचारियों में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ अब चरण वद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा , साथ ही विभागीय मंत्रियों से मिलकर शिकायत किया जाएगा । क्योंकि गरीब जनता को लुटते हुए हम नहीं देख सकते ।




















