
चन्दन सिंह फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों से युवाओं में बढ़ रही लगाव
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
चन्दन सिंह फाउंडेशन चकाई के हर युवा के दिल में बस चुके हैं।
चन्दन सिंह फाउंडेशन नामक एक ऐसी संस्था है जो आये दिन चकाई विधानसभा क्षेत्र की जनता के बीच सुर्खियों में छाई हुई है ।
इस फाउंडेशन के संस्थापक किसी दुसरे राज्यों से नहीं बल्कि अपने चकाई के निवासी हैं जिनका नाम है चंदन सिंह । जिनके द्वारा ना सिर्फ गरीब बेटियों की विवाह में उपहार सामाग्री नि:शुल्क दे रहा है बल्कि चन्दन सिंह फाउंडेशन प्रतिदिन फ्री में किसी ना किसी को रक्त दान कर सुर्खियां बटोर रही है ।
इतना ही नहीं चन्दन सिंह फाउंडेशन का नाम इसके लिए भी सुर्खियों में बनी हुई है कि वे बच्चों को फ्री में कंप्यूटर शिक्षा देकर शिक्षित कर रहे हैं ।
इसके अलावा चन्दन सिंह फाउंडेशन ना सिर्फ गरीब असहाय परिवार को श्राद्ध कर्म में भी मदद कर रहा है अपितु दर्जनों ऐसे कार्य गरीबों तक पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है ।
जिसमें गरीबी में जीवन यापन कर रहे बीमार ओर लाचार परिवारों के बीच नि: शुल्क दवाईयां पहुंचाना , विकलांग लोगों को वैशाखी एवं आर्थिक सहयोग करना , अनाथ एवं असहाय बच्चों को गोद लेकर शिक्षा ग्रहण कराना , गरीब परिवारों के मरीजों को एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराना आदि शामिल हैं ।
ज्ञात हो कि चन्दन सिंह फाउंडेशन के प्रमुख श्री चन्दन सिंह के द्वारा सोनो एवं चकाई प्रखंड क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों से यहां के युवाओं में उनके प्रति काफी लगाव देखा जा रहा है ।