Tuesday 29/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं इसके सेवन के विरुद्ध नियमित छापामारी करें:- डीएम मोतिहारीदानापुर मंडल संसदीय समिति की बैठक का हुआ आयोजन, जमुई के सांसद अरुण भारती समेत अन्य सांसद एवं उनके प्रतिनिधि हुए शामिलश्रीमद् भागवत कथा जीवन का सार: विनोद व्यास जी महाराजदावथ प्रखंड के सुन्दर में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई जल यात्राशिवहर लोकसभा के पूर्व प्रत्यासी सुधीर सिंह के निधन से शोक की लहरस्वस्थ जीवन के लिए हर्बालाइफ चेकअप कैंप का आयोजनप्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश शोभा यात्राहनुमत प्राण प्रतिष्ठाण के उपरांत वस्त्र वितरण समारोहभाकपा – माले का 57वी स्थापना दिवस कुर्था के विभिन्न गांव में मनाया गयाकाव्य हिंदुस्तान अंतरराष्ट्रीय साहित्य समूह में भाग लेंगे अजीत कुमार चंद्रवंशी
Crime Newsबिहारराज्यरोहतास

दूसरे रिफाइनरी के नाम पर स्टीकर लगा करके दूसरी कंपनी का रिफाइंड बेचने पर प्राथमिकी की गई दर्ज

दूसरे रिफाइनरी के नाम पर स्टीकर लगा करके दूसरी कंपनी का रिफाइंड बेचने पर प्राथमिकी की गई दर्ज

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नोखा नगर परिषद के पश्चिम पट्टी दुर्गा स्थान के पास से गगन एक्टिव रिफाइन सोयाबीन तेल के कंपनी के आए हुए जांच अधिकारी द्वारा दूसरी रिफाइनरी को अपने कंपनी का स्टीकर लगा कर बेचते हुए पकड़ा।

कंपनी के अधिकारी द्वारा एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखने के बाद जांच करने के लिए एसडीओ के निर्देश पर सासाराम के खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारी अनिल कुमार और कंपनी के जांच कर्ता अधिकारी रंजीत कुमार सिंह नोखा थाना की मदद से पश्चिम पट्टी लाला बाबू शर्मा के यहां छापेमारी की।

इनमें नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी दुर्गा स्थान के पास से लाल बाबू शर्मा के यहां से आठ टीन (प्रत्येक में 15 लीटर सोयाबीन तेल) की पाया गया।

दूसरे कंपनी का सोयाबीन तेल पर गगन एक्टिव सोयाबीन रिफायनरी तेल की स्टीकर लगा कर बेची जा रही थी। इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा खाली टीप भी बरामद की गई। वहीं रैपर भी बरामद किया गया। यह रैपर टीन पर लगा कर बेचा जाता था।

जिसको लेकर नोखा थाने में कंपनी का जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह जो गगन एक्टिविटी रिफायनिंग फूड ऑयल के अधिकारी द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई। फूड ऑयल की डुप्लीकेसी को लेकर यह प्राथमिक की दर्ज की गई है।

Check Also
Close