दूसरे रिफाइनरी के नाम पर स्टीकर लगा करके दूसरी कंपनी का रिफाइंड बेचने पर प्राथमिकी की गई दर्ज

दूसरे रिफाइनरी के नाम पर स्टीकर लगा करके दूसरी कंपनी का रिफाइंड बेचने पर प्राथमिकी की गई दर्ज
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा नगर परिषद के पश्चिम पट्टी दुर्गा स्थान के पास से गगन एक्टिव रिफाइन सोयाबीन तेल के कंपनी के आए हुए जांच अधिकारी द्वारा दूसरी रिफाइनरी को अपने कंपनी का स्टीकर लगा कर बेचते हुए पकड़ा।
कंपनी के अधिकारी द्वारा एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखने के बाद जांच करने के लिए एसडीओ के निर्देश पर सासाराम के खाद्य संरक्षण विभाग के अधिकारी अनिल कुमार और कंपनी के जांच कर्ता अधिकारी रंजीत कुमार सिंह नोखा थाना की मदद से पश्चिम पट्टी लाला बाबू शर्मा के यहां छापेमारी की।
इनमें नगर परिषद नोखा के पश्चिम पट्टी दुर्गा स्थान के पास से लाल बाबू शर्मा के यहां से आठ टीन (प्रत्येक में 15 लीटर सोयाबीन तेल) की पाया गया।
दूसरे कंपनी का सोयाबीन तेल पर गगन एक्टिव सोयाबीन रिफायनरी तेल की स्टीकर लगा कर बेची जा रही थी। इसके अलावा दो दर्जन से ज्यादा खाली टीप भी बरामद की गई। वहीं रैपर भी बरामद किया गया। यह रैपर टीन पर लगा कर बेचा जाता था।
जिसको लेकर नोखा थाने में कंपनी का जांच अधिकारी रंजीत कुमार सिंह जो गगन एक्टिविटी रिफायनिंग फूड ऑयल के अधिकारी द्वारा प्राथमिक की दर्ज कराई गई। फूड ऑयल की डुप्लीकेसी को लेकर यह प्राथमिक की दर्ज की गई है।