(TB) क्षय रोग दिवस के अवसर पर लोगों को स्वामी विवेकानंद नर्सिंग सिमुलतला द्वारा किया गया जागरूक

(TB) क्षय रोग दिवस के अवसर पर लोगों को स्वामी विवेकानंद नर्सिंग सिमुलतला द्वारा किया गया जागरूक।
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
स्वामी विवेकानंद नर्सिंग स्कूल और केसेस ( kss)नर्सिंग स्कूल सिमुलतला, की छात्राओं के द्वारा (TB)क्षय रोग दिवस के अवसर पर लोगों को किया जागरूक।
विदित हो स्वामी विवेकानंद के चेयरमैन, डॉक्टर उमेश प्रसाद गुप्ता, लगातार समाज के लोगों को जागरूक करने का कार्य किया करते हैं।
आपको यह भी पता होगा कि उक्त इंस्टीट्यूट में हर तहर की पढ़ाई बहुत ही कम फीस लेकर बच्चों को शिक्षित,प्रशिक्षित करने का कार्य वर्षों से किया जा रहा है।
आज यहां से प्रशिक्षित बच्चे एक अलग मुकाम पर हैं।
आज दिनांक 24. 03 .2025 को चकाई रेफरल अस्पताल से लेकर चकाई बाजार तक रैली का आयोजन किया गया ।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को क्षय रोग के प्रति जागरूक किया जा सके इसमें शामिल स्वामी विवेकानंद नर्सिंग वॉइस प्रिंसिपल रजनी कुमारी और नर्सिंग ट्यूटर शुभम कुमार और दीपक कुमार और kss के प्रिंसिपल ज्योति गुप्ता मौजूद थी साथ ही स्वामी विवेकानन्द बी.एड कॉलेज के प्रोफेसर अमित राजवीर सिंह भी मौजुद थे।