छह वर्षों पूर्व से फरार नक्सली सुमन राना को चकाई पुलिस ने किया गिरफ्तार

छह वर्षों पूर्व से फरार नक्सली सुमन राना को चकाई पुलिस ने किया गिरफ्तार
जमुई/ सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पुलिस कप्तान जमुई के निर्देश पर एवं गुप्त सूचना के आधार पर चकाई थाना कांड संख्या 11 / 19 के आरोपी नक्सली हांसीकोल गांव निवासी भोला राना का पुत्र सुमन राना को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार झाझा के नेतृत्व में किये गये गठित टीम के द्वारा सुमन राना को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है ।
बताया गया है कि चकाई थाना में दर्ज कांड के प्राथमिक अभियुक्त नक्सली सुमन राना पर अपने अन्य साथियों के सहयोग से गुलाल अंशारी एवं उस्मान अंशारी की हत्या का आरोप है ।
पुलिस ने सुमन राना की गिरफ्तारी के बाद उक्त कांड में शामिल अन्य नक्सलियों की खोज के लिए छापेमारी अभियान चला रही है । ज्ञात हो कि वर्षों पूर्व से फरार नक्सली सुमन राना की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी कामयाबी है ।