
जमुई जिले के सभी 11 थानाध्यक्षों का तबादला, कई सअनि बने थाना अध्यक्ष
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सभी 11 थाना में थाना अध्यक्षों का तबादला ओर फेरबदल किया गया है । साथ ही क्ई थानों में पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर कार्यरत पदाधिकारी को थाना का कमान सौंपी गई है।
जिसमें सोनो थाना में कार्यरत पुलिस अवर निरीक्षक विशाल कुमार सिंह को नक्सल प्रभावित चरका पत्थर थाना की कमान सौंपी गई है । वहीं सोनो थाना अध्यक्ष दिनानाथ सिंह को गिधोर थाना का भार सौंपा गया है ।
जमुई थाना में कार्यरत पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार को झाझा थाना में अंचल निरीक्षक बनाया गया है । इसी प्रकार खैरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार को जमुई थाना की कमान सौंपी गई है ।
थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह को सिकंदरा थाना से खैरा थाना , धर्मेंद्र कुमार को मोहनपुर थाना से सोनो थाना , लाल बहादुर सिंह को चकाई थाना से सिकंदरा थाना , ओमप्रकाश दुबै को साइबर थाना से मोहनपुर थाना , कुंज बिहारी को झाझा थाना से चिहरा थाना , अनिरुद्ध कुमार को चरका पत्थर थाना से गरही थाना एवं खैरा थाना में थानाध्यक्ष के पद पर विराजमान अर्जुन राउत को अनुसूचित जाति / जनजाति थाना का कमान सौंपी गई है ।
ज्ञात हो कि माननीय डीजीपी के द्वारा अब झुठी एस० सी० एस० टी० एक्ट का मुकदमा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है ।