Friday 11/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
नवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान रामकेश ने दी बधाईघर में सोयी नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का प्रयास, केस दर्जप्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति गठित, विकास को मिलेगी गतिभाजपा के शिखर पर जाने का असल राज पार्टी कार्यकर्ताप्रखंड स्तरीय बीस सूत्री के गठन पर जनता दल (यू०) के कार्यकर्ताओं ने जताई खुशीभाजपा नेता स्वo राजकिशोर प्रसाद की मनाई गई प्रथम पुण्य तिथिअनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ जमुई की अपर समाहर्ता रामदुलार राम की अध्यक्षता में हुई बैठकपिस्टल एवं तीन कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तारशेखपुरा-रामाधीन महाविद्यालय में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से शुरूमुखिया निधि कुमारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
अरवलबिहारराज्य

एकल विद्यालय का पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्ष वर्ग का समापन

एकल विद्यालय का पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्ष वर्ग का समापन

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

करपी सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय के प्रांगण में एकल विद्यालय अभियान के द्वारा पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन किया गया।

जिसका समापन पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी तथा भाजपा नेता वेंकटेश शर्मा ने किया। समापन सत्र में दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती, मां भारती के प्रतिमा के पास आरती किया गया।

उसके उपरांत प्रशिक्षित आचार्य ओमकार मंत्र, गायत्री मंत्र, एवं मां भारती के वंदना करते हुए सत्र का समापन किया गया। वार्षिक सत्र करपी एवं बंसी संच के संयुक्त प्रशिक्षण किया जा रहा था।

इसमें पंचमुखी शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, आरोग्य शिक्षा, जागरूक शिक्षा, जागरण शिक्षा, ग्राम विकास एवं संस्कार शिक्षा का प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण उपरांत आचार्यगण गांव में जाकर अपने निर्धारित विद्यालय के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दिया जाएगा। बच्चों के साथ-साथ समाज के निर्माण में यह शिक्षा महत्वपूर्ण होगा।

उद्घाटन सत्र में इस मौके पर संभाग व्यास रेणु देवी, अंचल अभियान प्रमुख संजय त्रिवेदी, प्राथमिक शिक्षा प्रमुख धनंजय कुमार, संच प्रशिक्षक शिक्षक अनुज कुमार, संच प्रशिक्षक शिक्षक बंशी प्रफुल्ल कुमार, भगवान दास साठ प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले आचार्या एवं आचार्य उपस्थित थे।

आज दिनांक 28/03/2025 दक्षिण बिहार संभाग के अंतर्गत अरवल जिले के करपी एवं वंशी संच समापन किया गया।

जिसमे मुख अतिथि श्रीमती सुजाता देवी करपी पंचायत के सरपंच और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के करपी प्रखंड के वेंकटेश शर्मा एवं श्रीमान आनंद कुमार चंद्रवंशी पूर्व जिला प्रसाद करपी सामूहिक रूप से मां भारती पर दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्प अर्पित कर समापन किया गया एवं कार्यकर्ता संभाग कथाकार श्रीमती रेणु देवी संभा।

Check Also
Close
15:57