Tuesday 08/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
पद्मश्री के सम्मान में गौरवशाली अभिनंदन समारोह कलपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद कियाजोरी गांव पहुंच मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढसचंद्रवंशी परिवार के दो बिटिया के साथ खड़ा है AICYA परिवार, न्याय दिलाकर ही लेंगे दममोतिहारी डीएम के पर्यवेक्षण में फसल कटनी प्रयोग हुआ संपन्नविधायक ने संतपुर परसौनी में किया पीसीसी सड़क और रिटेनिंग वाल का किया उद्घाटनविश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम कर लोगों को किया गया जागरूक10 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्ति पत्रडीएम साहब एसपी साहब और चकिया के एसडीएम साहब कब होगा धोखाधड़ी फ्रॉड गिरी करने वाले पर कार्रवाईरामनवमी पर्व को लेकर निकाली गई प्रभु श्रीराम की शोभा यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर बटिया में धुमधाम से मनाया गया राम नवमी
प्रौद्योगिकीबिहारराज्यरोहतास

कौशल्य योजना के तहत् प्रशिक्षण केंद्र तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का मिलन सह प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन

कौशल्य योजना के तहत् प्रशिक्षण केंद्र तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का मिलन सह प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का हुआ आयोजन।

रोहतास नोखा संवाददाता मंटू की रिपोर्ट 

RSETI नोखा में आज एलुमनाई मीट का आयोजन किया गया, जिसमें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत् प्रशिक्षण केंद्र तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का मिलन सह प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

कुल 30 पूर्व प्रशिक्षित अभ्यर्थियों का मिलन समारोह के साथ साथ अभ्यार्थियों ने अपने ट्रेड का अनुभव भी साझा किया, ये अभ्यार्थीगण DDU-GKY तथा RSETI से प्रशिक्षण प्राप्त कर देश के विभिन्न राज्यों के विभिन्न कंपनियों में कार्यरत हैं, जैसे-

वहीं कुछ अभ्यार्थीगण स्वरोजगार भी कर रहे हैं, जैसें – पशुधन गतिविधियां में बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, गाय पालन और अन्य गतिविधियां में ब्यूटी पार्लर, सिलाई सेंटर वगैरह का सफल संचालन कर रोज़गार का भी सृजन कर रहीं हैं।

RSETI में मिलन समारोह के दौरान अभ्यर्थीगण बताती है कि RSETI और DDU- GKY के प्रशिक्षण के उपरांत ही आज वो स्वरोजगार से जुड़ कर आत्मनिर्भर बनी और महीने का 15 हज़ार से 70 हज़ार तक का लाभ अर्जित कर रही हैं।

सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जीविका के जिला परियोजन प्रबंधक श्री प्रसन्न कुमार ने अभ्यर्थियों का उत्साह वर्धन किया और अधिक से अधिक अभ्यर्थियों को स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की।

साथ ही कार्यक्रम में RSETI डायरेक्टर श्री राकेश कुमार उपाध्याय, जीविका के जिला रोज़गार प्रबंधक श्री प्रेम प्रकाश, कम्युनिकेशन युवा पेशेवर रविकांत, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर-नोखा रविकांत शर्मा ,आलोक सहित RSETI के अन्य स्टाफ मौजूद थे।

Check Also
Close