Thursday 17/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” नारे को अमल में लाएं, समाज का होगा कल्याण:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्षचंदौली चकिया तहसील में बैनामा जमीन पर धोखे से खतौनी पर किया फर्जीवाड़ा… धोखाधड़ी से कर लिया बैनामा जमीन पर खतौनी पर नामसशस्त्र सीमा बल ने किया एक नक्सली को गिरफ्तार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर बच्चों की दी गयी कापियां20 सूत्री समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का किया गया सम्मानितशिविर लगा एससी-एसटी लोगों को 22 योजनाओं का दिया जायेगा लाभ13 वां अधिवेशन में शिबु सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर ओंकारनाथ बरनवाल ने दिया बधाईपटना-गया रेलखंड पर दौड़ी “लाल गाड़ी” एक हजार पन्द्रह (1015) बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्री पकड़े गयेंडीएम सौरभ जोरवाल एवं जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमति तृप्ति सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन में भाग ले रहे प्रतिभागीयों को किया रवाना श्री कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली गई जलभरी सह शोभा यात्रा
जमुईबिहारराज्य

बाबा झुमराज मंदिर परिसर में लगा नि: शुल्क हैल्थ कैम्प, यात्रियों में हर्ष का माहौल

बाबा झुमराज मंदिर परिसर में लगा नि: शुल्क हैल्थ कैम्प, यात्रियों में हर्ष का माहौल

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित बाबा झुमराज मंदिर बटिया के कमेटी सदस्यों की अथक प्रयास के बाद पहली बार यात्रियों की सुविधा के लिए बाबा झुमराज मंदिर परिसर के समीप मेडिकल कैम्प का शुभारंभ किए जाने से यात्रियों ओर आमजनों के बीच हर्ष का माहौल देखा गया है ।

कमेटी कोषाध्यक्ष श्री लल्लु प्रसाद बरनवाल ने बताया कि बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करने बिहार सहित झारखंड एवं पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेडिकल कैम्प का शुभारंभ किया गया है ।

इस मेडिकल कैम्प के लिए स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल सिमुलतला जमुई के चैयरमेन से संपर्क कर उन्हें बाबा झुमराज मंदिर में मेडिकल कैम्प लगाने के लिए आरजु विनती की गई ।

श्री बरनवाल ने बताया कि काफी प्रयास के बाद यहां पर मेडिकल कैम्प का शुभारंभ किया जा सका है । उन्होंने बताया कि यह मेडिकल कैम्प यात्रियों ओर आमजनों के लिए प्रत्येक सोमवार को लगाया जायेगा ।

मेडिकल कैम्प का शुभारंभ होने से यात्रियों सहित आमजनों को भी काफी सुविधा उपलब्ध होगी । इस कैम्प में सर्दी , खांसी , बुखार आदि विभिन्न प्रकार के सेंकड़ों मरीजों का नि: शुल्क इलाज कर दवाईयां वितरण की गई ।

स्वामी विवेकानंद हॉस्पिटल सिमुलतला के वरिय प्रबंधक श्री प्रेम कुमार यादव की उपस्थिति में शुभारंभ इस मेडिकल कैम्प में कुशल और प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० दीपक कुमार शर्मा , डॉ मंजु कुमारी एवं डॉ अजीत कुमार, फार्मासिस्ट प्रवीण कुमार गुप्ता, लैब टेक्नीशियन शशांक कुमार एवं एक्स-रे जांच कर्मी पुजा कुमारी के अलावा निशांत कुमार , सुमन कुमारी , गुंजन कुमार , सुष्मिता बींद्रा तथा कल्पना कुमारी आदि नर्स मौजूद थे ।

ज्ञात हो कि इस कैम्प का शुभारंभ से स्थानीय लोगों ने कमेटी कोषाध्यक्ष श्री लल्लु प्रसाद बरनवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

कैम्प की सफल संचालन के लिए कमेटी सदस्यों में कोषाध्यक्ष लल्लू प्रसाद बरनवाल के अलावा सचिव राकेश कुमार सिंह , उपाध्यक्ष आशीष बरनवाल के अलावा , प्रमोद बरनवाल , द्वारिका राय , ईश्वर मंडल , बहादुर यादव आदि अन्य सदस्य इलाज की समाप्ति तक मौजूद रहे ।

Check Also
Close