
आग लगी की घटना में तीन किसान के नेवारी का पुंज जल कर नष्ट
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
अरवल जिले के डायन विगहा गांव स्थित खलिहान में मंगलवार को दोपहर आगलगी की घटना में तीन किसानो का नेवारी के पुंज जल कर नष्ट हो गयी. किसान रामाधार यादव ने बताया कि खलिहान में एकाएक आग लगने की हल्ला सुन दौड़ पड़े।
खलिहान में जैसे ही पहुँचा तो देखा कि मेरे खलिहान में रखा नेवारी के पुंज से आग की लपटें निकल रही है .आग इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते पास में खलिहान शंकर यादव तथा गनौरी यादव के खलिहान में रखा नेवारी के पुंज धधकने लगी।
किसान रामाधार यादव समेत अन्य लोगों ने आग लगने की सूचना करपी थाना तथा फायर व्रिगेट को दी. सूचना के आलोक में छोटा फायर व्रिगेट की गाड़ी पहुँची. तब जाकर ग्रामीणों तथा फायर व्रिगेट से आग पर काबू पाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि आग दोपहर में इतनी तेज तीव्र थी कि आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रही थी. फायर व्रिगेट की मदद से आग पर काबू पाया नही नही तो और किसानों का बड़ी नुकशान होती।
आगलगी की घटना में रामाधार यादव के दस हजार नेवारी के पुंज शंकर यादव के 6 हजार नेवारी के पुंज वही गनौरी यादव के 7 हजार नेवारी के पुंज जल कर नष्ट हो गया. आग लगने की सूचना किसानों ने स्थानीय मुखिया तथा राजस्व कर्मचारी तथा अंचलाधिकारी को दी।