पुलिस ने बाइक चोर शातिर का किया खुलासा, 12 मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार

पुलिस ने बाइक चोर शातिर का किया खुलासा, 12 मोटरसाइकिल के साथ दो चोर गिरफ्तार
मोतिहारी पताही संवाददाता सचिन कुमार की रिपोर्ट
पताही में थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी की घटना को गंभीर से लेते हुए पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है.
पताही थाना पुलिस बल ने मोटरसाइकिल चोर शातिर का खुलासा कर दो चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर चोर से पूछ ताछ कर, पताही पुलिस ने चोरी की 12 बाइक भी अलग-अलग जगह से बरामद किया है।
डीएसपी सह एएसपी मोहिबूल अंसारी ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि,पुलिस ने थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे तभी उनकी नजर बाइक सवार दो लोगों पर पड़ती है।
पुलिस ने दोनों को रोकने का इशारा दिया तो पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया, चोर ने पुलिस से बचकर भागने में असफल रहा, पुलिस बल में चोरों को दबोच लिया, पुलिस ने पूछा तो सोनू पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब पुलिस ने अपने टिम के साथ पूछ ताछ किया तो चोरों ने सारी सच्चाई बता दी।
गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि वह बाइक चोर शातिर के गैंग से है। गिरफ्तार दो युवक के निशान देही पर पुलिस ने 12 बाइक बरामद की है। सभी बाइक चोरी का ही है।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष विनीत कुमार, दरोगा धनंजय कुमार, अजय कुमार, सुनील कुमार सिंह, संजयचौधरी, अखिलेश कुमार राय सहित अन्य पुलिस बल के जवान शामिल थे।