रामनवमी पर्व के लेकर हुआ शांति समिति के बैठक में मोतिहारी जिलाधिकारी रहे मौजूद

रामनवमी पर्व के लेकर हुआ शांति समिति के बैठक में मोतिहारी जिलाधिकारी रहे मौजूद
मोतिहारी ब्यूरो सुजीत कुमार की रिपोर्ट
मोतिहारी जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल के द्वारा रामनवमी पर्व एवं रामनवमी जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर मोतिहारी स्थित नगर थाना में नगर की सभी पूजा समितियों के साथ बैठक की गई। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर थाना के थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपस्थित पूजा आयोजन समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि रामनवमी जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा। अनुमति लेने वाले व्यक्ति को इसके लिए आधार कार्ड एवं पैन कार्ड अनिवार्य रूप से देना होगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि रामनवमी जुलूस का मार्ग चिन्हित किया जाएगा और सभी पूजा समितियों को जुलूस के लिए चिन्हित मार्ग का अनुपालन हर हाल में करना होगा।
जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जुलूस के मार्ग का सत्यापन निश्चित रूप से कर लेंगे एवं रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को चिन्हित कर लेंगे, जहां विशेष तौर पर पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
डीएम ने कहा कि जुलूस के दौरान ड्रोन कैमरा का प्रयोग किया जाए एवं जुलूस की वीडियोग्राफी भी कराई जाए। जुलूस के साथ अग्निशमन दल एवं मेडिकल टीम की व्यवस्था रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर डीजे का प्रयोग बिल्कुल प्रतिबंधित रहेगा। जुलूस में कोई भी व्यक्ति धारदार हथियार लेकर नहीं चलेगा और धारदार हथियारों के प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी।
जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि जुलूस निकालने वाले संगठन 10 से 15 वॉलिंटियर्स की टीम बना ले एवं उनका मोबाइल नंबर स्थानीय थाना एवं अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध करा दें ताकि इनसे संपर्क बना रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न धार्मिक संगठनों के उपस्थित कार्यकर्ताओं से वार्ता कर उनसे भी जानकारी प्राप्त की एवं उनके द्वारा रखी गई मांगों को जिलाधिकारी ने अनुपालन कराने का निर्देश दिया।
डीएम ने आस्वस्थ किया कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण और सुरक्षित जुलूस निकलवाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।