Wednesday 09/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
लग्न में वाहनों का मांग, अन्वी बजाज शहाबगंज चकिया चंदौली में आइए फटाफट खरीदिएबिहार के कई जिले से पधारेंगे बाबा शिवनाथ दास जी के भक्तजन, होंगे शोभा यात्रा में शामिलसंगठित आत्मसम्मान बढ़ाये शाकद्वीपी ब्राह्मण:- गिरीन्द्र मोहन मिश्रपद्मश्री के सम्मान में गौरवशाली अभिनंदन समारोह कलपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद कियाजोरी गांव पहुंच मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढसचंद्रवंशी परिवार के दो बिटिया के साथ खड़ा है AICYA परिवार, न्याय दिलाकर ही लेंगे दममोतिहारी डीएम के पर्यवेक्षण में फसल कटनी प्रयोग हुआ संपन्नविधायक ने संतपुर परसौनी में किया पीसीसी सड़क और रिटेनिंग वाल का किया उद्घाटनविश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम कर लोगों को किया गया जागरूक10 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्ति पत्र
पटनाबिहारराज्य

DRM दानापुर जयंत चौधरी के निर्देश पर चला लाल गाड़ी टिकट चैकिंग अभियान

DRM दानापुर जयंत चौधरी के निर्देश पर चला लाल गाड़ी टिकट चैकिंग अभियान।

विभिन्न ट्रेनों से 326 बिना टिकट या अनियमित टिकट यात्रियों को पकड़ा गया।

अतिरिक्त ठहराव लेकर की गई ट्रेनों में चैकिंग।

RPF के जवानों के साथ साथ कई चैकिंग स्टाफ, कई वाणिज्य इंस्पेक्टर को लगाया गया।

आगे भी ये टिकट चैकिंग अभियान जारी रहेगा: DRM

बिहार राज्य संवाददाता बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

पूर्व मध्य रेल का दानापुर मंडल उचित टिकट/प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर निरंतर सजग व कार्यरत है।

इस संबंध में बिना टिकट/उचित प्राधिकार के रेल यात्रा करने के विरुद्ध दानापुर मंडल में निरंतर टिकट चेकिंग कार्य सघनतापूर्वक कराया जा रहा है।

इसी क्रम में दिनांक 04.04.2025 (शुक्रवार) को मंडल रेल प्रबंधक दानापुर के निर्देशनुसार दानापुर स्टेशन से 15 :00 बजे दानापुर-डीडीयू सेक्शन के लिए लाल गाड़ी टिकट चेकिंग स्पेशल चलाया गया। आज इस अभियान मे कुल 15 चेकिंग स्टाफ, मंडल कार्यालय के 12 वाणिज्य निरीक्षक/अधीक्षक और 10 आरपीएफ स्टाफ शामिल है।

इस अभियान में दानापुर-डीडीयू सेक्शन के कुलहरिया स्टेशन के सभी प्लेटफार्म एंव नियमित रुकने वाली गाडींयों के अलावा गाड़ी सं. 12370( कुंभ एक्सप्रेस), 12791( सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस), 13238(कोटा पटना एक्सप्रेस) एवं 20802(मगध एक्सप्रेस) अतिरिक्त ठहराव लेकर सघन जांच की गयी ।

जांच के दौरान 326 बिना टिकट / अनियमित टिकट वाले यात्री पाये गये जिनसे पेनाल्टी के तौर पर 1,95640/- रुपये रेल राजस्व अर्जित किया गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान के परिणामस्वरूप कुल्हारिया स्टेशन के साथ-साथ दानापुर-डीडीयू सेक्शन के प्रमुख स्टेशनों के टिकट काउंटरो पर यात्रियों की बढी हुई भीड़ देखी गयी और यात्री उचित टिकट लेकर रेल यात्रा करने के प्रति जागरूक हुए।

इस टिकट जांच अभियान में वाणिज्य विभाग के प्रदीप कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक/टिकट चेकिंग दानापुर, मो. रेयाजउददीन वाणिज्य अधीक्षक, सोनू कुमार वाणिज्य पर्यवेक्षक, दिलीप कुमार एवं टिकट जाँच कर्मी दल सहित आरपीएफ/आरपीएफएस कर्मी भी शामिल रहे।इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान मंडल में आगे भी जारी रहेगा।

Check Also
Close