मारपीट में बाप बेटी घायल, रेफर, सात नामजद अभियुक्त गिरफ्तार

मारपीट में बाप बेटी घायल, रेफर, सात नामजद अभियुक्त गिरफ्तार
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: थाना क्षेत्र के पुरैनिया गांव में आपसी विवाद को लेकर हुये मारपीट में बाप बेटी घायल हो गये। घटना शुक्रवार के अपराह्न का है। घायल पुरैनिया निवासी शेख जहांगीर (55 वर्ष) और उनकी बेटी है।
जिसमें शेख जहांगीर का प्राथमिक उपचार के बाद इलाज हेतु चिकित्सकों ने जीएमसीएच रेफर कर दिया है।
जहां उनका इलाज चल रहा है ।मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि मामले में कांड संख्या 75/25 दर्ज कर सोलह लोगों को नामजद किया गया है।
वहीं मामले में दर्ज प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त पुरैनिया के शेख जाकिर, मोहमद इरफान, हंसताज, अब्दुल माजिद मोहमद गुलफान, अब्दुल शमीम, अंजुम आरा को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।