Friday 11/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
नवरात्रि के शुभ अवसर पर ग्राम प्रधान रामकेश ने दी बधाईघर में सोयी नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का प्रयास, केस दर्जप्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति गठित, विकास को मिलेगी गतिभाजपा के शिखर पर जाने का असल राज पार्टी कार्यकर्ताप्रखंड स्तरीय बीस सूत्री के गठन पर जनता दल (यू०) के कार्यकर्ताओं ने जताई खुशीभाजपा नेता स्वo राजकिशोर प्रसाद की मनाई गई प्रथम पुण्य तिथिअनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ जमुई की अपर समाहर्ता रामदुलार राम की अध्यक्षता में हुई बैठकपिस्टल एवं तीन कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तारशेखपुरा-रामाधीन महाविद्यालय में महिला फुटबॉल टूर्नामेंट बृहस्पतिवार से शुरूमुखिया निधि कुमारी ने छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वालों को पैक्स अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर अंक लाने वालों को पैक्स अध्यक्ष ने किया पुरस्कृत

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: सुखलही पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार ने अपने पंचायत के हाई स्कूलों से मैट्रिक परीक्षा में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को नगद राशि का चेक देकर पुरस्कृत किया।

रविवार को सुखलही में आयोजित एक समारोह में पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार ने 458 नंबर लाने वाले रमेश कुमार साह को पांच हजार रूपये का चेक,453 नंबर लाने वाले निरंजन कुमार को तीन हजार रूपये का चेक और 452 नंबर लाने वाले धनंजय कुमार को दो हजार रूपये का चेक दिया।

साथ ही चार सौ ज्यादा नंबर लाने वाले चौदह छात्र छात्राओं को एक- एक हजार रूपये का भी चेक दिया। छात्र छात्राओं को मेडल भी पहनाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिक्षा से देश आगे बढ़ता है।वो भी आप सभी छात्र छात्राओं के अच्छे ढंग से पढ़ने पर।आप सभी मन लगाकर आगे की पढ़ाई करें।ताकि आपके साथ,समझ, क्षेत्र और देश का नाम रौशन हों।

आप सबों को मेरी ओर से शुभकामनाएं हैं। मौके पर रंजन कुमार, राधेश्याम, मनीष कुमार आदि मौजूद रहें।सुखलही पैक्स अध्यक्ष के इस पहल को क्षेत्रवासियों ने काफी सराहा है।

Check Also
Close