[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

अरवल जिला से NDA के प्रचंड जीत पर हुआ आभार सभा एवं सम्मान समारोह का आयोजन कुर्था विधानसभा 215 की महान जनता–मालिकों को शत-शत नमन: पप्पू वर्माएनडीए के ऐतिहासिक जीत पर समर्थकों ने अबीर गुलाल लगाकर बाटी मिठाइयांपूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल अनुमंडल शहर बाजार कि दशा दुर्दशानीतीश ने चिराग को गले लगाकर दी जीत की बधाई, सरकार गठन से पहले बड़ी राजनीतिक मुलाकातभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल का मेहनत रंग लाया, चुनाव परिणाम में मिली चमत्कार मोतिहारी से 12 में 11 विधानसभा एनडीए प्रत्याशी की जीत, वही महागठबंधन से एक ढाका विधानसभा की जीतमतगणना को लेकर रोहतास में स्कूल रहेंगे बंदभारत में बढ़ रहा डाइबिटीज से एक मिलियन लोग प्रभावित सशस्त्र सीमा बल द्वारा निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
बिहारराज्यसीतामढ़ी

10 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्ति पत्र

10 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को मिलेगा वीर पशुपतिनाथ मेडल व प्रशस्ति पत्र

सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता 

सीतामढ़ी जिला बल के 10 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट कार्य को लेकर इस वर्ष वीर पशुपतिनाथ मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से नवाजा जायेगा. इसमें तीन थानाध्यक्ष व तकनीकी शाखा के दो सिपाही शामिल है।

इसको लेकर पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने आदेश निर्गत किया है. जिन पुलिसकर्मियों को उक्त मैडल व प्रशस्ति पत्र के लिए नामित किया गया है।

उनमें नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनय प्रताप सिंह, नानपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बीखड़ा थानाध्यक्ष पुअनि त्रिपुरारी कुमार राय, तकनीकी शाखा के पुअनि मोसिर अली, पुपरी थाना में पुअनि रश्मि कुमारी, वैरगनिया थाना में पुअनि कविता कुमारी, भासर पुलिस पिकेट प्रभारी पुअनि अनुराग कुमार, तकनीकी शाखा में पुअनि रविकांत कुमार, सिपाही मुन्ना कुमार एवं कफील अहमद शामिल है।

आदेश पत्र के मुताबिक, इन पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को 9 अप्रैल 2025 को पूर्वाह्न 9.00 बजे वैशाली जिले के बलिगांव थाना परिसर में आयोजित समारोह में मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उक्त समारोह में डीजीपी बिहार विन्त्य कुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुशवाहा, वैशाली के डीएम यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शमां के भी शामिल रहने की संभावना है.

मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 65वीं शहीदी समारोह का आयोजन बलिगांव थाना में किया जा रहा है।

नौ अप्रैल 1959 को शहीद हुए वे दारोगा पशुपतिनाथ सिंह, नी अप्रैल 1959 को तत्कालीन पातेपुर थाना के दारोगा पशुपतिनाथ सिंह डाकुओं की टोली से लोहा लेते शहीद हो गये थे. प्रतिवर्ष उनहीं की याद में बलिगांव में शहीदी मेला का आयोजन किया जाता है।

साथ ही उत्कृष्ट कार्य को लेकर तिरहुत प्रक्षेत्र के चार जिलों सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली और शिवहर जिले के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जाता है. इस वर्ष चारों जिलों के कुल 40 पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया जायेगा।

Check Also
Close