
पुर्व एमएलसी संजय प्रसाद कियाजोरी गांव पहुंच मृतक के परिजनों को बंधाया ढांढस
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पुर्व एम० एल० सी० संजय प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ मंगलवार को चकाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कियाजोरी गांव पहुंच श्री इन्दो साह के पुजनीय पिताजी की हुई असामयिक निधन पर गहरी शौक संवैदना प्रकट किए ।
उन्होंने मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना करते हुए कहा कि भगवान मृत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें ।
उन्होंने मृतक के परिजनों को धैर्य बंधाते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में हम सभी पिड़ीत परिवार के साथ हें ओर हमेशा रहेंगे ।
इधर एम० एल० सी० संजय प्रसाद के आगमन पर मृतक के परिजनों सहित पूरे ग्राम वासियों ने उनको धन्यवाद दिया ।