
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ जमुई की अपर समाहर्ता रामदुलार राम की अध्यक्षता में हुई बैठक।
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बैठक में 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती को भव्य रूप से मनाने पर की गई चर्चा।
जमुई जिला अंतर्गत सभी एससी एसटी कर्मचारी एवं सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी उपस्थित निश्चित रूप से दर्ज करनी चाहिए।
संघ के जिला सचिव नन्द किशोर पासवान ने अपने अभिभाषण में कहा कि इस वर्ष बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती,अंबेडकर चौक स्थित प्रतिमा स्थल पर बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी जिसमें सभी का सहयोग बहुत जरूरी है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संघ के जिला उपाध्यक्ष फागू रवि महेश कुमार दास, मुंद्रिका पासवान कृष्णानंद आर्य नितेश्वर आजाद, अविनाश कुमार, राजकुमार पासवान, गौतम पासवान,राजेंद्र यादव, सकीचंद पासवान समेत कई लोगों उपस्थित रहे।