
भाजपा नेता स्वo राजकिशोर प्रसाद की मनाई गई प्रथम पुण्य तिथि
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरवल जिले के उपाध्यक्ष रहे स्वo राजकिशोर प्रसाद के प्रथम पुण्य तिथि करपी स्थित उनके आवास पर मनाई गई।
इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद व भाजपा नेता आनंद कुमार चंद्रवंशी, वेंकटेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष अखिलेश पासवान, रमेश पाण्डेय, गुड्डू शर्मा, मुकुल पटेल, पवन चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि टिंकू साहू, नथुन दास ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए राजकिशोर प्रसाद जी को याद करते हुए कहा कि यह जनसंघ काल के नेता थे।
1980 में भाजपा गठन के समय अरवल जिले मे भाजपा विचार धारा के गिने चुने नेताओ मे राजकिशोर प्रसाद एक सुलझे हुए नेता थे।
उनके चार पुत्र दीपक किशोर, राजेश किशोर, मनीष किशोर , जीतू किशोर ने अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गए और बतलाया की पिता जी बराबर समाज और राष्ट्र के लिए कार्य करते रहे हैं।