Tuesday 15/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज मंदिर में आई सहयोग राशि एक माह में छह लाख के करीबदिनारा के पंजरी गांव में पहली बार सात राष्ट्र विभूतियों की एक स्थान पर लगेगी प्रतिमाकुर्था भाजपा कर्यालय में मनाया गया डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंतीनोखा में भव्य रूप से निकली गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्राअखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयनडॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के पूर्व संध्या हुआ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजनराम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागतहौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांकNDA में सीट का नहीं हुआ बंटवारा, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी कर दिया घोषित
पश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति गठित, विकास को मिलेगी गति

प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति गठित, विकास को मिलेगी गति

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटाड़: कैबिनेट सचिवालय विभाग ने प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति ( बीस सूत्री) का गठन कर दिया है। जिसमें अध्यक्ष संजय पटेल एवं उपाध्यक्ष डॉ धनंजय त्रिपाठी को बनाया गया है।

वही तेरह सदस्यों में अमरेश चौधरी ,राजेश प्रसाद, खुशबू कुमारी, अनिल कुमार, सदीक साहेब, रमाकांत प्रसाद, कृष्णधन दास ,सुनील कुशवाहा, अनिल पटेल, धर्मदेव राउत ,उमेश साह ,नरेंद्र प्रसाद और छठू महतो को मनोनीत किया गया है।

इस मनोनयन पर जदयू प्रदेश महासचिव अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ इरशाद आलम उर्फ मुन्ना बाबू,इ रमेश प्रसाद, बसंत प्रसाद,अक्षय कुमार आनंद,जवाहर पटेल आदि ने हर्ष व्यक्त करते बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जी को साधुवाद दिया है।

कैबिनेट सचिवालय विभाग ने इस संबंध में बुधवार को ही अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि शेष रिक्तियों पर मनोनयन बाद में होगा।

समिति का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से लेकर अगले आदेश तक मान्य होगा। संबंधित जिले के जिलाधिकारी अपने स्तर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को अधिसूचना की प्रति उपलब्ध करायेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार 15 सदस्यों में सात जदयू और सात भाजपा के नेता-कार्यकर्ताओं को इसमें जगह मिली है। वहीं, हर समिति में एक सदस्य एनडीए के सहयोगी दलों से हैं।

समिति के गठन से राज्य में विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है। समिति द्वारा राज्य में संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की निगरानी की जायेगी।

Check Also
Close