Thursday 17/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
सशस्त्र सीमा बल ने किया एक नक्सली को गिरफ्तार पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के जन्मदिन पर बच्चों की दी गयी कापियां20 सूत्री समिति के अध्यक्ष और सदस्यों का किया गया सम्मानितशिविर लगा एससी-एसटी लोगों को 22 योजनाओं का दिया जायेगा लाभ13 वां अधिवेशन में शिबु सोरेन को केंद्रीय अध्यक्ष बनने पर ओंकारनाथ बरनवाल ने दिया बधाईपटना-गया रेलखंड पर दौड़ी “लाल गाड़ी” एक हजार पन्द्रह (1015) बिना टिकट/अनियमित टिकट यात्री पकड़े गयेंडीएम सौरभ जोरवाल एवं जिला अग्निशमन पदाधिकारी श्रीमति तृप्ति सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर साइक्लोथॉन में भाग ले रहे प्रतिभागीयों को किया रवाना श्री कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली गई जलभरी सह शोभा यात्राअसहनीय, पीड़ादायक, हृदय विदारक घटना यानी ओ कह लीजिए बहुत हीं दु:खद घटनाबाबा झुमराज मंदिर में आई सहयोग राशि एक माह में छह लाख के करीब
Crime Newsपश्चिमी चम्पारणबिहारराज्य

घर में सोयी नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का प्रयास, केस दर्ज

घर में सोयी नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार का प्रयास, केस दर्ज

बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट 

मैनाटड़: पुरुषोत्तमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की पंद्रह वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ बालात्कार के प्रयास के मामले को लेकर केस दर्ज हुआ है।पीड़िता के मां के आवेदन पर सुरेंद्र साह सहित दो अन्य के के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

दर्ज केस में पीड़िता ने बताया है कि प्रलोभन देकर सुरेंद्र साह मेरी बेटी के साथ विगत सात आठ महीना से अश्लील हरकत करते आ रहा था। इधर 28 मार्च को मेरे घर का चचरा हटाकर मेरी बेटी के शयन कक्ष में घुस गया ।और चाकू के बल पर बलात्कार का प्रयास करने लगा ।

मेरी बेटी के हो हल्ला और रोने सिसकने की आवाज सुनने पर जब मैं वहां गयी तो सुरेंद्र साह भागने लगा ।मेरे भतीजे के द्वारा पकड़ने के बाद भी वह भाग निकला।

पुरुषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया है कि मामले में प्राथमिक की दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित नबालिग को मेडिकल जांच और अन्य न्यायिक जांच के लिए बेतिया भेज दिया गया है ।उसके बाद ही स्थिति और स्पष्ट होगी।

Check Also
Close
01:56