गलत तरीके से भूमि पर नाम दर्ज करने में राजनाथ व दूधनाथ दोषी

चंदौली । चकिया तहसील के ग्राम सोनहुल में चकबंदी के दौरान भूमि पर गलत तरीके से नाम दर्ज करने की शिकायत की गई थी। एसडीएम विकास मित्तल ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से प्रकरण की जांच रिपोर्ट तहसीलदार से मांगा गया है। मीडिया रिपोर्ट के जांच में राजनाथ व दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय सुधीराम दोषी पाया गया है। इसमें राजनाथ व दूधनाथ पर एफआईआर कराने के साथ ही एसडीएम विकास मित्तल से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।