Wednesday 16/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
श्री कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर निकली गई जलभरी सह शोभा यात्राअसहनीय, पीड़ादायक, हृदय विदारक घटना यानी ओ कह लीजिए बहुत हीं दु:खद घटनाबाबा झुमराज मंदिर में आई सहयोग राशि एक माह में छह लाख के करीबदिनारा के पंजरी गांव में पहली बार सात राष्ट्र विभूतियों की एक स्थान पर लगेगी प्रतिमाकुर्था भाजपा कर्यालय में मनाया गया डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंतीनोखा में भव्य रूप से निकली गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्राअखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयनडॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के पूर्व संध्या हुआ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजनराम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागत
Crime NewsViral Videoउत्‍तर प्रदेशटॉप न्यूज़देशभाषाराज्य

गलत तरीके से भूमि पर नाम दर्ज करने में राजनाथ व दूधनाथ दोषी

चंदौली । चकिया तहसील के ग्राम सोनहुल में चकबंदी के दौरान भूमि पर गलत तरीके से नाम दर्ज करने की शिकायत की गई थी। एसडीएम विकास मित्तल ने बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी से प्रकरण की जांच रिपोर्ट तहसीलदार से मांगा गया है। मीडिया रिपोर्ट के जांच में राजनाथ व दूधनाथ पुत्र स्वर्गीय सुधीराम दोषी पाया गया है। इसमें राजनाथ व दूधनाथ पर एफआईआर कराने के साथ ही एसडीएम विकास मित्तल से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

Check Also
Close