मारपीट के मामले में दस लोग हुये आरोपित, तीन अभियुक्त गए जेल

मारपीट के मामले में दस लोग हुये आरोपित, तीन अभियुक्त गये जेल
बेतिया मैनाटांड़ संवाददाता अक्षय कुमार आनंद की रिपोर्ट
मैनाटाड़: स्थानीय थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुये मारपीट के मामले में काउंटर एफआईआर दर्ज किया गया है ।
मैनाटाड़ थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि रामपुरवा निवासी करीमन महतो के आवेदन पर बृज महतो ,अर्जुन महतो, नीतीश कुमार और दो महिला को नामजद किया गया।
वहीं दूसरे पक्ष के अर्जुन महतो के आवेदन पर करीमन महतो, लालमन महतो, जीतन महतो, विनोद महतो और एक लड़का को आरोपित किया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार जितेश कुमार को बनाया गया।
वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से करीमन महतो, अर्जुन महतो और लालमन महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।