
आंधी और बारिश से गिरे आम के मंजर एवं टिकोले, क्ई वृक्ष धराशाई, विद्युत आपूर्ति बाधित, फसल हुए नुकसान
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब जमुई जिले में अचानक कहर बनकर आई तैज आंधी ओर मुसलाधार बारिष से जहां आम के पेड़ों में लगा घना मंजर ओर टिकोले पुरी तरह झड़कर मंजर विहीन हो गया , वहीं इस आंधी ओर बारिश से जन जीवन पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा है ।
आम के पेड़ों पर लगा अधिक मंजर दिखने से जहां लोग काफी खुश दिखाई दे रहे थे वहीं अचानक आई बारिश ओर तेज आंधी में मंजर ओर आम के टिकोले झड़ जाने से लोगों के मुखड़े पर मायुसी छा गई है ।
हांलांकि आंधी ओर बारिश के बीच तेज गरज के साथ बज्रपात हुई लेकिन इस बज्रपात से जमुई जिले में किसी के हताहत होने की सुचना प्राप्त नहीं हुई है ।
वहीं इस तेज हवाओं के कारण क्ई पुराने वृक्ष के गिरने की सुचना प्राप्त हुई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक संपुर्ण बिहार में तकरीबन 80 से अधिक लोगों की जान चली गई है ।
जिसमें सर्वाधिक मौतें नालंदा से 22 नवादा से 18 बेगुसराय से 05 दरभंगा से 05 मधुबनी से 04 सीवान से 02 ओरंगाबाद से 02 समस्तीपुर से 02 सहरसा से 02 भागलपुर से 01 जहानाबाद से 01 कटिहार से 01 एवं अररिया से एक व्यक्ति की जान चली गई है ।