
पुर्व एम एलसी संजय प्रसाद सोनो पहुंच मुंडन संस्कार में शामिल हो दिये आशीष
जमुई सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पुर्व एमएलसी सह जदयू नेता संजय प्रसाद के द्वारा लगातार किसी ना किसी कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों का हौशला बढ़ा रहे हैं । इसी क्रम में वे शुक्रवार को अपने सहयोगियों के साथ सोनो प्रखंड के प्रसिद्ध मां ब्रह्मदेवी स्थान पहुंचे ।
जहां पर केबाली गांव निवासी अनिल कुमार सिंह के सुपौत्र की मुंडन संस्कार व चुड़ाकरण में शामिल होकर अपना आशीर्वचन दिये । इसके बाद वे चकाई बाजार के लिए प्रस्थान कर गए ।
चकाई बाजार निवासी संतोष केशरी के पुजनीय पिताजी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए । जहां पर वे शौकाकुल परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवैदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना की ।