Tuesday 15/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
बाबा झुमराज मंदिर में आई सहयोग राशि एक माह में छह लाख के करीबदिनारा के पंजरी गांव में पहली बार सात राष्ट्र विभूतियों की एक स्थान पर लगेगी प्रतिमाकुर्था भाजपा कर्यालय में मनाया गया डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंतीनोखा में भव्य रूप से निकली गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्राअखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयनडॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के पूर्व संध्या हुआ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजनराम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागतहौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांकNDA में सीट का नहीं हुआ बंटवारा, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी कर दिया घोषित
अरवलबिहारराज्य

राजद विधायक रीतलाल यादव के घर पुलिस का छापा 

राजद विधायक रीतलाल यादव के घर पुलिस का छापा

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित आवास के बाहर कई थानों की पुलिस के साथ एसटीएफ भी मौजूद रही. छापेमारी के दौरान सिटी एसपी, दानापुर एएसपी के अलावा पटना के एसएसपी अवकाश कुमार भी पहुंचे थे.

विधायक रीतलाल यादव के घर के बाहर करीब 500 से 1000 की संख्या में पुलिस और फोर्स को तैनात किया गया था. कोर्ट के आदेश पर टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी.

खबर लिखे जाने तक विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी. सूत्रों के अनुसार, रीतलाल यादव के आवास के अलावा बिहटा और अभियंता नगर (दानापुर) में भी छापेमारी की गई है. फिलहाल पूरा मामला क्या है इस पर अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.

Check Also
Close