
राजद विधायक रीतलाल यादव के घर पुलिस का छापा
अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के दानापुर स्थित आवास के बाहर कई थानों की पुलिस के साथ एसटीएफ भी मौजूद रही. छापेमारी के दौरान सिटी एसपी, दानापुर एएसपी के अलावा पटना के एसएसपी अवकाश कुमार भी पहुंचे थे.
विधायक रीतलाल यादव के घर के बाहर करीब 500 से 1000 की संख्या में पुलिस और फोर्स को तैनात किया गया था. कोर्ट के आदेश पर टीम छापेमारी करने के लिए पहुंची थी.
खबर लिखे जाने तक विधायक के कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही थी. सूत्रों के अनुसार, रीतलाल यादव के आवास के अलावा बिहटा और अभियंता नगर (दानापुर) में भी छापेमारी की गई है. फिलहाल पूरा मामला क्या है इस पर अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है.