Monday 14/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
नोखा में भव्य रूप से निकली गई बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की शोभायात्राअखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयनडॉ. भीमराव अंबेडकर के 134 वीं जयंती के पूर्व संध्या हुआ संस्कृति कार्यक्रम का आयोजनराम का नाम जपते रहने से, राम जी के बाण से भी हनुमान को कुछ नहीं हुआ:- बाबा शिवनाथ दास जी महाराजएडीजी पारसनाथ पहुंचे परसा मर्जदवा, सीजीआई ने किया स्वागतहौमियोपैथी के साइनिंग ऑफ स्टार से सम्मानित हुये डॉ शशांकNDA में सीट का नहीं हुआ बंटवारा, लेकिन जीतनराम मांझी ने कैंडिडेट भी कर दिया घोषितसीतामढ़ी जिला पदाधिकारी द्वारा बड़ी कार्रवाईराणा संग्राम सिंह राष्ट्र नायक थे: –डॉ राकेशपुर्व एमएलसी संजय प्रसाद विवाहोत्सव कार्यक्रम में शामिल हो वर वधू को दिए आशीष
बिहारराज्यसीतामढ़ी

कस्तूरबा बालिका विद्यालय टाइप 4 बैरगनिया में मनाया गया कस्तूरबा गांधी जयंती समारोह

कस्तूरबा बालिका विद्यालय टाइप 4 बैरगनिया, सीतामढ़ी में मनाया गया कस्तूरबा गांधी जयंती समारोह।

सीतामढ़ी बैरगनिया संवाददाता 

कस्तूरबा गांधी जयंती के अवसर पर पीएम श्री+2 जौहरीमल उच्च विद्यालय, बैरगनिया की प्रधानाध्यापक डॉ श्वेता कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई। डॉ.कुमारी इस विद्यालय की संचालिका भी हैं।

डॉ स्वेता ने बताई कि भारत की महान स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा गांधी का जन्म 11 अप्रैल, 1869 को गुजरात के काठियावाड़ जिले में एक संपन्न व्यापारी परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम ‘गोकुलदास कपाड़िया’ और माता का नाम ‘व्रजकुंवरबा कपाड़िया’ था।

यह परिवार गुजराती हिंदू व्यापारियों की मोधबनिया जाति से संबंधित था और तटीय शहर पोरबंदर में रहता था।कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय योजना जुलाई 2004 में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (केजीबीवी) योजना शुरू की गई थी।

जिसका उद्देश्य मुख्य रूप से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक समुदायों की लड़कियों के लिए प्राथमिक स्तर पर आवासीय विद्यालय स्थापित करना था।

इस अवसर पर कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन रजिया खातून, शिक्षक रंजीत कुमार, शिक्षिका हेमलता कुमारी, कंचन कुमारी सहित सभी कर्मचारी और सभी बालिकाएं उपस्थित हुई।

Check Also
Close